लोक आस्था का महापर्व पर व्रतियों को नहीं होने देंगे कोई दिक्कत: विधायक
अनुप सिंह
कांडी- लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में मंगलवार से युद्ध स्तर पर सफाई व अन्य तैयारी शुरू कर दिया गया है।क्षेत्रीय विधायक व सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष माननीय नरेश प्रसाद सिंह ने सम्पूर्ण स्थल का निरीक्षण किया।
आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ की भव्य तैयारियों को लेकर सम्पूर्ण संपूर्ण स्थल का विस्तृत जायजा लिया। विधायक ने जेसीवी के माध्यम से घाटों की सफाई कार्य प्रारंभ करवाया तथा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई,प्रकाश व्यवस्था, पेयजल ,सुरक्षा ,टेंट आदि श्रद्धालुओं की सभी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि यह पावन स्थल न केवल झारखण्ड बल्कि आठ राज्यों के श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। प्रतिवर्ष यहां लाखों श्रद्धालु छठ महापर्व में सम्मिलित होते हैं। श्रद्धालुओं को स्नान व अर्घ्य देने के लिए नदी में जाने आने के लिए पुल से नीचे उतरने के लिए एक हीं सीढ़ी था जिससे लोग आना जाना दोनों करते थे जिस कारण काफी असुविधा श्रद्धालुओं को होती थी।
जिसको ध्यान में रखते हुए लोहे का एक और सीढ़ी लगाया गया है। सीढ़ी लग जाने से श्रद्धालुओं को अब काफी सुविधा मिलेगी। जबकि एक और सीढ़ी सूर्य मंदिर के सामने बने छठ घाट के सामने लगाया गया है, जिसके माध्यम से व्रती नदी में जा सकते हैं। विधायक ने सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर छठ पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो जिस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन व स्थानीय समिति को निर्देश दिया गया है कि सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था चाक -चौबंद रखी जाए ,घाटों की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था आकर्षक ढंग से की जाए साथ हीं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नही हो इस बात का ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि छठ महापर्व हमारी आस्था ,संस्कृति और लोक परम्परा का प्रतीक है।हमारा संकल्प है कि माँ सतबहिनी झरना तीर्थ को और अधिक स्वच्छ ,सुव्यवस्थित एवं दिव्य स्वरूप प्रदान किया जाए। झरना घाटी,मेला मैदान व तीनों छठ घाट की सफाई का कार्य किया जा रहा है साथ हीं सूर्य मंदिर की रंग रोगन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।समिति के सचिव मुरलीधर मिश्र ने कहा कि विधायक जी के सभी निर्देशों का पालन करते हुए तय समय के अंदर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
मौके पर संत हरिदास, पुजारी नीतीश पाठक, प्रवीण पाण्डेय ,विधायक प्रतिनिधि अतीस कुमार सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंह,गोरख सिंह,शम्भू सिंह,ध्रुव कुमार पांडेय,हरिनाथ चन्द्रवँशी, विनोद चन्द्रवँशी, अवधेश गुप्ता,असर्फी सिंह,विभूति नारायण द्विवेदी, नवल किशोर तिवारी, बटेश्वर सिंह, देवी दयाल राम,मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम,रमेश तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।