प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मझिआंव के युवा समाजसेवी सह नगर पंचायत के भावी अध्यक्ष प्रत्याशी मारुति नंदन सोनी के द्वारा आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच नारियल,आम की लकड़ी सहित अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
छठ पूजा सामग्री वितरण से पूर्व क्षेत्र के ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर परिसर में मंदिर के बाल पुजारी श्री श्री 1008 श्री बाबा केशव नारायण दास के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। और वहीं से शुरुआत किया गया। इधर इस संबंध में युवा समाज सेवी मारुती नंदन सोनी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में भ्रमण कर छठ व्रतियों के बीच नारियल एवं अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज राधा कृष्ण मंदिर से की गई हैं।
कहा कि जब तक छठी मैया का आशीर्वाद बना रहेगा तब तक इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रत्येक वर्ष अनवरत प्रसाद का वितरण करता रहूंगा। साथ ही उन्होंने तमाम छठ व्रतियों की मंगलकामना की, और बधाई दी है।