लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को कांडी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय एवं थाना प्रभारी अशफाक आलम ने मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल, कांडी बड़ा तालाब एवं अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति द्वारा किए जा रहे पंडाल निर्माण एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
बीडीओ ने घाटों पर सुरक्षा,और पार्किंग व्यवस्था को लेकर समिति सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि छठ घाट के आसपास जलजमाव में घेराबंदी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इस दौरान बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि पुलिस प्रशासन छठ व्रतियों की सुविधा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैराकों की भी तैनाती की जाएगी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान छठ घाट समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे और प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।