11 Dec 2025, Thu

नाबालिक लड़की से युवक ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: पुलिस ने शनिवार को एक युवक को नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार लड़की घर पर जब नहीं थी तो लड़की के पिता के द्वारा थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया।

इसके बाद पुलिस गुमशुदा नाबालिक लड़की की तलाश में जुट गई,जिसके बाद पुलिस एक दिन बाद पलामू क्षेत्र से लड़की को बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार मोरबे गांव निवासी सुदीप कुमार राम के पुत्र मणीष कुमार ने पंचायत क्षेत्र के एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से डाल्टनगंज तक भगा ले गया, और वापसी मोहम्मद गंज आ कर लड़की के साथ दुष्कर्म किया,और वहीं छोड़ दिया। वहीं उसके बाद पीड़ित लड़की ने सारी घटना के बारे में जानकारी दी। लड़की के परिजन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक नाबालिक पीड़ित युवती के परिजनों के द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई, इसके बाद लड़की को बरामद के बाद दुष्कर्म का मामला निकला। वहीं पीड़ित के परिजन के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड सख्या-130/2025 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज करते हुए प्राथ0अभि0 मनीष कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पिता सुदीप कुमार राम ग्राम+ पोस्ट मोरबे थाना मझिआँव निवासी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गढ़वा भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *