माननीय न्यायालय द्वारा जारी नोटिस का गुरुवार को तामिला फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर किया गया। कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी गाँव निवासी व फरार अभियुक्त कुलदीप राम के पुत्र जटल राम जो धारा 279 व 337 के अभियुक्त है के घर पर एएसआई मनोज राम ने इस्तेहार चस्पा किए। उन्होंने बताया कि जटल राम बहुत दिनों से फरार चल रहा है। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में है लेकिन वह लगातार फरार चल रहा है।न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किया गया था जिसकी आज गुरूवार को तामिला किया गया। पुनः न्यायालय द्वारा जो आदेश प्राप्त होगा पुलिस उसका पालन करेगी।