जिला परिषद पलामू के द्वारा आयोजित बैठक में उठाए गए मामले पर डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला परिषद गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र लिखा
मोहम्मदगंज जिला पार्षद अंजू देवी द्वारा बीते 13 सितंबर को जिला परिषद पलामू के द्वारा आयोजित बैठक में उठाए गए मामले पर उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है।जिसमें राजकीय मध्य विद्यालय पंसा के सहयोगी शिक्षक रविन्द्र कुमार पाल जो कई वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विद्यालय में कार्यरत है,उनका पदस्थापन मूल विद्यालय में करने व पीएम श्री रहमानिया 10 प्लस टू उच्च विद्यालय तारा और 10 प्लस टू उच्च विद्यालय मोहम्मदगंज का चारदीवारी निर्माण कराने सहित मध्य विद्यालय पंसा में चार अतिरिक्त कमरा और किचेन शेड निर्माण करने के लिए पत्र लिखा है।पार्षद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास जारी है,उन्होंने कहा कि प्रखंड का अति महत्वपूर्ण सिंचाई विभाग द्वारा संचालित उत्तर कोयल परियोजना उच्च विद्यालय जो शिक्षकों व अन्य कर्मियों के अभाव में बंद होने के कगार पर है,मोहम्मदगंज को प्रखंड बने 17 वर्ष बीत गए उसके बावजूद अब तक प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से एक भी चिकित्सक करोड़ों से बने भवन में पदस्थापित नहीं है,इस बारे में भी जिला पार्षद अंजू देवी के द्वारा बैठक में मामले को उठाया गया है।इस संबंध में जल्द ही राज्य के संबंधित विभागीय मंत्री और माननीय मुख्य मंत्री से मिलकर समस्या के समाधान के लिए पहल किया जाएगा।