कांडी मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा पूरी तरह फेल लगातार छह महीने से एटीएम सेवा पूरी तरह से फेल है जिससे हजारों ग्राहक परेशान है आए दिन बैंक के कैश काउंटर पर भी पैसा नहीं रहता है जिससे ग्राहकों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए कई बार लगातार यहां की ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन इस समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उक्त बातें भाजपा नेता रामलला दुबे ने बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक कांडी पदाधिकारियों की उदासीनता का दंश झेल रही है। बैंक में कैश नहीं रहने पर कैशियर कैश काउंटर छोड़कर भाग जाते हैं ,कस्टमर को जवाब देने वाला कोई नहीं रहता है, और बैंक कर्मी फिल गुड मनाते हैं । बैंक में स्टाफ की कमी के साथ साथ जो स्टाफ है भी तो ग्राहक के प्रति जबाव देह नहीं है, सभी ग्राहक समस्याओं वाक़िफ है स्टेट बैंक रीजनल शाखा और हेड ब्रांच के पदाधिकारी भी कांडी के ग्राहक को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
भाजपा नेता रामलला दुबे एवं अन्य लोगों ने कहा कि हम सब जिला उपायुक्त महोदय से आग्रह करते है कि उपरोक्त समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए बैंक के एटीएम को चालू करते हुए शाखा में स्टाफ की कमी को दूर करते हुए भ्रष्ट कर्मियों पर जांच कर करवाई की जाय। प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे मिथलेश चौबे पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद आदि।