मझिआंव थाना द्वारा लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस पर रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक बृज कुमार द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक भी शामिल हुईं। इस अवसर पर सबसे पहले थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक बृज कुमार, बीडीओ श्रीमती कनक एवं थाना प्रभारी ओम प्रकाश टोप्पो द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इसके पश्चात पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों ने रैली की शक्ल में चलते हुए थाना परिसर से ब्लॉक मोड बाजार पथ, बस स्टैंड होते हुए बकोइया प्राथमिक विद्यालय तक गए, और वापस थाना परिसर में आकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों ने एकता का भी शपथ लिया। इस अवसर पर बीडीओ एवं पुलिस निरीक्षक द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी, एएसआई रामेश्वर राम, अरुण कुमार , कुजुर सहित अन्य पुलिस कर्मी एवं अन्य लोग शामिल हुए ।