निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को कांडी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन बीपीआरओ सह बीडीओ राकेश सहाय की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में 77 विश्रामपुर व 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों के बीएलओ व शिक्षक वोलेंटियर व बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हुए। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि आगामी एसआईआर से सम्बंधित विभिन्न विन्दुओं पर विस्तार से बीएलओ को जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि कैसे इस कार्य को पूरा करना है।बीपीआरओ अंजनी कुमार ने कहा कि सी व डी श्रेणी के मतदाताओं का मैपिंग तथा बी व ए श्रेणी के मतदाताओं का लिस्टिंग बीएलओ ऐप के माध्यम से किए जाने वाले कार्य की जानकारी उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि ए श्रेणी के मतदाताओं को भारतीय नागरिकता के लिए कोई दस्तावेज नही देना है।2024 के मतदाता सूची को 2003 के मतदाता सूची से मिलान करना है।
इस बैठक में सुपरवाइजर गणेश सिंह चौधरी, दीपक यादव,बीएलओ निभा कुमारी, द्रौपदी देवी,शिक्षक राजेश कुमार दुबे,अरुण कुमार पाण्डेय, करंजु पाल, पुरषोत्तम कुमार द्विवेदी,अविनाश दुबे,देवेन्द्र कुमार चौबे,उदय राम सहित कई लोग उपस्थित थे।