11 Dec 2025, Thu

थाना दिवस पर सुनी गईं फरियादें,कई मामलों का हुआ निपटारा

शेयर करें

उमेश कुमार

राज्य सरकार एवं उपायुक्त के निर्देश के आलोक में रमना थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंचल पदाधिकारी विकास कुमार पांडेय व थाना प्रभारी आकाश कुमार मौजूद रहे। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे दर्जनभर ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

थाना दिवस के दौरान अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकांश मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया। वहीं कुछ मामलों में सत्यापन की आवश्यकता समझते हुए संबंधित कर्मियों को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि थाना दिवस ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान का सशक्त माध्यम बन चुका है। स्थानीय स्तर पर ही विवादों का निराकरण होने से लोगों को राहत मिल रही है और न्यायिक व्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ भी कम हो रहा है।


अंचल पदाधिकारी विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की मंशा है कि आम नागरिकों को न्याय उनके दरवाजे पर मिले। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे बेझिझक अपनी समस्याएं रखें, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा यथाशीघ्र किया जा सके।

कार्यक्रम में अंचल कार्यालय एवं पुलिस विभाग के कई पदाधिकारी, कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *