11 Dec 2025, Thu

सोन नदी किनारे सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सर्वे जारी

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी: सोन नदी के किनारे खाली पड़े भाग सोनपुरा, डूमरसोता, अड़ंगा बाबा के बीच में सोलर प्लांट के लिए बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय के निर्देश पर अंचल अमीन धर्मेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा भूमि का सर्वे किया गया।वहीं जानकारी देते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे कहा कि लगातार कई वर्षों से यहां के किसानों द्वारा मांग की जा रही थी जिसको लेकर तत्कालीन मुख्य मंत्री रघुवर दास, सांसद एवं विधायक महोदय से कई बार हमने आवेदन देकर आग्रह किया था।

वहीं दूसरी ओर समाजसेवी शशांक शेखर के आग्रह पर माननीय सरयू राय जी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया था। लेकिन आज तक यह आवश्यक कार्य स्थल रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण अधर में लटका हुआ है हमने फिर सांसद महोदय और उपयुक्त महोदय से आवेदन देकर आग्रह किया सांसद महोदय और उपायुक्त महोदय के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा अंचल अमीन को स्थल सर्वे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। और भरोसा दिलाया कि की जल्द ही स्थल रिपोर्ट बनाकर सोलर प्लांट बनाने की सभी प्रक्रिया को सुलभ कर कार्य किया जाएगा। हम फिर से उपायुक्त महोदय सांसद महोदय और और अंचल पदाधिकारी से आग्रह करते हैं कि किसानों की आवाज को अहमियत देते हुए इस कार्य को पूर्ण कराने की कृपा किया जाय। उधर सर्वे के संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया कि अमीन को सर्वे करने का निर्देश दिया गया है,और सर्वे फाइनल होने के बाद जिला को फाइनल रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सर्वे के दौरान मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे, सरकज राज मेहता आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *