उपायुक्त दिनेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार के निर्देश पर बरडीहा थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर भूमि से संबंधित पांच आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें सीओ एवं थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के पहल पर तीन आवेदन का तत्काल निस्तारण किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दिवस पर भूमि विवाद से संबंधित मामले का निपटारा किया जा रहा है। ताकि लोगों को अदालतों के चक्कर नही लगाना पड़े। थाना दिवस से खासकर गरीबों को न्याय मिलेगा।साथ ही उन्हें न्याय के लिए कोई राशि खर्च नहीं करना पड़ेगा। मौके पर अंचल अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।