पत्रकारों की आवाज कोई नहीं दबा सकता : अवधेश शुक्ला
अनुप सिंह
मेदिनीनगर झारखंड पत्रकार संगठन की बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला की अध्यक्षता में ऐतिहासिक माहौल में संपन्न हुई। जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लेकर संगठन की एकजुटता और मजबूती का परिचय दिया।बैठक की शुरुआत में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला द्वारा दिया गया इस्तीफा सर्वसम्मति से नामंजूर कर दिया गया। उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि श्री शुक्ला ने सदैव पत्रकारों की आवाज बुलंद की है और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया है। ऐसे में संगठन को उनके सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है।बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन अब पलामू जिले के सभी प्रखंडों में बैठकें आयोजित कर पत्रकारों की समस्याओं को करीब से समझेगा और समाधान के लिए ठोस पहल करेगा।
केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं, और इस आईने पर कोई धूल जमने नहीं दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “पलामू के पत्रकारों को सच लिखने से कोई नहीं रोक सकता, संगठन इसके लिए किसी भी स्तर तक जाएगा।उन्होंने राज्य सरकार से पत्रकारों के हित में ठोस नीतियां बनाने की मांग की। कहा कि झारखंड सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन पत्रकारों के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बहुत जल्द संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों को आवास और स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलाने की मांग करेगा।बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन रघुवीर नारायण पांडे ने किया। उपस्थित पत्रकारों ने बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह संगठन की नई ऊर्जा और एकता का प्रतीक बनेगी।बैठक में नीलकमल शुक्ला, राजकुमार पांडे, प्रवीण शुक्ला,उपेंद्र कुमार, राजीव तिवारी, विजय तिवारी, नीरज कुमार, मिथिलेश विश्वकर्मा, रघुवीर नारायण पांडे, जितेंद्र कुमार सिंह, मोरध्वज पांडे, अनिल कुमार,अमितेश रंजन, आशीष कुमार, शशि भूषण सिंह, पवन प्रभात, दुर्गा प्रसाद तिवारी, योगेंद्र कुमार मिश्रा, धनंजय तिवारी, अनीश कुमार, मोहम्मद हबीब सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।