अनुप सिंह
कांडी: प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर क्षेत्र के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही का 49वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर हरिहरपुर स्थित पूर्व विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह के आवास पर एक भव्य बर्थडे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अनेक भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत गांव के बाजारी देवी धाम बाजारी प्रांगण और बजरंगबली मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई। संतोष सिंह ने भगवान से भानु प्रताप शाही के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और निरंतर जनसेवा की शक्ति की कामना की। इसके बाद सभी कार्यकर्ता संतोष सिंह के आवास पर एकत्र हुए, जहाँ केक काटकर जन्मदिन का उत्सव मनाया गया।
विडियो


