11 Dec 2025, Thu

वृद्ध,विधवा एवं दिव्यांग पेंशन को लेकर प्रखंड क्षेत्र पंचायत भवन में सत्यापन जारी

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: सरकार के निर्देशानुसार जिला उपयुक्त के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत क्षेत्र में बृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन की सत्यापन जारी है। यह भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कनक की देख-रेख में की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मोरबे, खरसोता, बोदरा,करमडी, टड़हे सहित अन्य पंचायत में जिला से आए पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा बृद्ध विधवा, एवं दिव्यांग का केंद्रीय पेंशन का सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मी लगे हुए हैं।

इधर मोरबे पंचायत में पंचायत मुखिया निर्मला देवी एवं पंचायत सचिव जयप्रकाश जयसवाल की देखरेख में सत्यापन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत सचिव जयप्रकाश जयसवाल ने बताया कि वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग को जो केंद्र से पेंशन मिल रहा है। उसका जिला से आए टीम के द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्यापन के लिए दो दिन निर्धारित समय दिया गया है जिसमें सोमवार एवं मंगलवार किया जाना है। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है वो मंगलवार को पंचायत भवन आ कर भौतिक सत्यापन कर लें। इस दौरान उप मुखिया प्रकाश यादव, ग्राम रोजगार सेवक अशोक शर्मा, स्वयंसेवक रविंद्र सोनी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *