11 Dec 2025, Thu

छात्रों उपस्थिति बढ़ाने को लेकर मोरबे उच्च विद्यालय में चलाया गया जागरूकता अभियान

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव:-प्रखंड क्षेत्र के मोरबे गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में छात्रों उपस्थिति बढ़ाने को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मौर्य के नेतृत्व में जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जागरूकता अभियान विद्यालय परिसर से शुरू होकर मेन रोड बजरंगबली चौक एवं सूर्य मंदिर होते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ने तमाम अविभावकों को जागरुक करते हुए कहा कि जो बच्चे विद्यालय में नामांकित है,उन्हें हर हाल में निश्चित रूप से स्कूल भेजें। ताकि बच्चे का मानसिक एवं कौशल विकास के साथ शिक्षा ग्रहण कर सके।

साथ ही इस दौरान आठवीं, नौवीं एवं दसवीं कक्षा के अभिभावकों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए कहा गया कि जैक बोर्ड के निर्देशानुसार सभी बच्चों की विद्यालय में 75% उपस्थिति अनिवार्य है। 75% से कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय में पंजीयन एवं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा। इसकी सारी जवाबदेही छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों की होगी। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के तमाम शिक्षकों सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *