जिला पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सोमवार को कांडी थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि थाना के अंदर किस प्रकार की विधि व्यवस्था है, कोई खामिया तो नहीं है व थाना में जितनी भी मालला है सही से निष्पादन हो रहा या नहीं व कितना मामला निष्पादन अभी तक नहीं हो पाया है।
इन सभी बिन्दुओं पर जांच किया जा रहा है। साथ ही ओडी प्रभारी समय पर बैठता है या नहीं। किसी भी मामले में उचित करवाई किया जा रहा है या नहीं। इन्हीं सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच किया जा रहा है। और थाना में लंबित कांड का अनुसंधान हुआ है कि नहीं। और कितने पुरानी फाइलें हैं जो लंबित है, और किस कारण से लंबित है।
साथ ही मालखाना का रखरखाव का भी निरीक्षण किया गया है। साथ ही अपराधीक मामलों में किस प्रकार अंकुश लगाया जाए, कोई भी व्यक्ति अपना समस्या लेकर थाना में आता है, उसे पर थाना पुलिस के द्वारा किस प्रकार की वार्तालाप किया जाता है। जितने पुराने अपराधी हैं उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है कि नहीं। इसके साथ-साथ अन्य कई बिंदुओं को लेकर थाना के पुलिस अधिकारियों को कई प्रकार के दिशा निर्देश दिया गया है।
मौके पर एसडीपीओ नीरज कुमार ,चिरंजीवी मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार,कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, एस आई रविशंकर मिश्रा ,आशीर्वाद महतो, विनय माझी, मनोज राम, अरविंद सिंह, अरुण पासवान, रौशन राम, जुली टुडू के अलावे अन्य कई अधिकारी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे।