गढ़वा: सदर एसडीएम संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बुधवार क्षेत्र में कार्यरत पैक्स (PACS) समितियों के अध्यक्षों एवं सचिवों को आमंत्रित किया गया है। स्थानीय स्तर पर कृषि सहकारिता क्षेत्र में पारदर्शिता एवं बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इन समितियों के साथ यह अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
संजय कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम दिनांक 5 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे अनुमंडल सभागार, गढ़वा में प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इसमें न केवल पैक्स समितियों के अध्यक्षों और सचिवों बल्कि जिला सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम का उद्देश्य सदर अनुमंडल क्षेत्र में समितियों के कार्यों की अनौपचारिक समीक्षा करना, कृषि ऋण वितरण, वसूली, खरीफ उपज विशेष कर धान की खरीद व्यवस्था आदि के अलावा सहकारिता क्षेत्र की चुनौतियों पर खुला संवाद स्थापित करना है।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा यह पहल समितियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने और प्रशासन एवं समिति के बीच समन्वय मजबूत करने के लिए की जा रही है।
सभी आमंत्रित पदाधिकारी एवं सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर इस संवाद कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहभागिता निभा सकते हैं।