11 Dec 2025, Thu

आर.के. पब्लिक स्कूल, उचरी को मिली सीबीएसई से सीनियर सेकेंडरी स्तर की मान्यता

शेयर करें

अब विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकायों में होगी पढ़ाई

अनुप सिंह

मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के शिक्षा जगत के लिए आज सोमवार का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहा। आर.के. पब्लिक स्कूल, उचरी, मंझिआंव को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्तर तक की संबद्धता प्राप्त हुई है। यह संबद्धता आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 से प्रभावी होगी, जिसके तहत विद्यालय में विज्ञान (Science), कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) तीनों संकायों की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी।

विद्यालय परिसर में इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और स्वागत नृत्य से हुआ, जिसने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्री अलखनाथ पांडे ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा ने किया।

अपने स्वागत भाषण में श्री झा ने कहा, “यह उपलब्धि हमारे विद्यालय परिवार की वर्षों की मेहनत, समर्पण और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। आर.के. पब्लिक स्कूल सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहा है।”

निदेशक श्री अलखनाथ पांडे ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की स्थापना और उसकी विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आर.के. पब्लिक स्कूल की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी और इसे 2017 में सीबीएसई से माध्यमिक स्तर की संबद्धता प्राप्त हुई थी। अब, विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी स्तर तक अपग्रेड किए जाने से यहां के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए किसी अन्य शहर में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

उन्होंने कहा, “यह संबद्धता केवल विद्यालय के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इससे ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्र के छात्र अब आधुनिक और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा अपने घर के पास ही प्राप्त कर सकेंगे।”

श्री पांडे ने विद्यालय की आधुनिक प्रयोगशालाओं, सुसज्जित पुस्तकालय, स्मार्ट क्लासरूम, खेल का विशाल मैदान, और स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण की चर्चा करते हुए कहा कि आर.के. पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उनमें नैतिकता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की एक सशक्त टीम कार्यरत है, जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की स्थापना काल से जुड़े वरिष्ठ शिक्षकों और कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक प्रधानाचार्य सभी शिक्षक गण और कर्मचारी गण ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

समारोह के अंत में छात्रों एवं स्टाफ के बीच मिठाई वितरण किया गया और सभी ने विद्यालय की निरंतर प्रगति एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *