10 Dec 2025, Wed

तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर की गई कलश स्थापना,गायत्री मंत्र से गुंजायमान

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोरबे में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार शक्ति कुंज के तत्वाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार मोरबे के मार्गदर्शन में एवं युवा प्रकोष्ठ मोरबे के नेतृत्व में दिव्य युवा जागरण,तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ, भगवान सत्यनारायण व्रत की पावन कथा का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम गांव के सूर्य मंदिर के समीप किया जा रहा है। कार्यक्रम में आए विद्वान पंडित रमेश दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। वहीं कार्तिक पूर्णिमा दिन बुधवार को रमेश दुबे के द्वारा वैदिक मित्रों के साथ 251 कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा गांव भ्रमण कर चिरकुट ही पानी टंकी घाट पहुंचीं। जहां पर उपस्थित विद्वान पंडित रमेश दुबे के द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ नीतीश कमलापुरी भोले शंकर कमलापुरी एवं अभिषेक प्रसाद कमलापुरी के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई।

इसके बाद मुख्य पांच लोग कुमकुम कुमारी, साक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी एवं आकांक्षा कुमारी के कलशों में जल भरवाते हुए अन्य सभी 251 कलशों में भी जल भरवाया गया। और सूर्य मंदिर के समीप यज्ञ शाला में गायत्री मंत्र उच्चारण के बाद कलश स्थापना करवाई गई। वही जानकारी देते हुए विद्वान पंडित रमेश दुबे ने बताया कि आज शाम 7:00 बजे कथा प्रवचन किया जाएगा, दिन गुरुवार को देव पूजन व गायत्री महा यज्ञ एवं शुक्रवार को सब संस्कार एवं भव्य दीप आयोजन किया जाएगा।

इधर कमेटी के लोगों के आग्रह पर गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार पहुंचे और उन्होंने सर्वप्रथम सूर्य मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। और नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में पहुंचकर महाप्रसाद प्राप्त किए। इस दौरान कलश यात्रा में गायत्री परिवार से हरिहर साव, अनिल प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, ललन प्रसाद, मणि प्रसाद, ननकू साव, दीनानाथ प्रसाद, भरत प्रसाद सहित सैकड़ो गायत्री परिवार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *