मझिआंव थाना क्षेत्र के करुई गांव स्थित कोईनबार में मंगलवार की रात्रि में धान चोरी के मामले में किसान अशोक विश्वकर्मा पिता शंभू विश्वकर्मा ने आवेदन के माध्यम से कहा की गढ़वा थाना क्षेत्र के चिरौंजिया गांव निवासी पच्चू विश्वकर्मा ने जो चोरी का आरोप लगाया है वह सरासर गलत है। आवेदन के माध्यम से अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि न्यूज़ में एक मामला को पढ़ा और पाया कि पप्पू विश्वकर्मा द्वारा आरोप लगाया गया है कि कराई गांव निवासी स्वर्गीय शंभू विश्वकर्मा की पत्नी पार्वती कुंवर, सरिता देवी पति अशोक विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय शंभू विश्वकर्मा द्वारा रात्रि में धान काटा गया है।
लेकिन यह सरासर गलत है। उसे जमीन में हम लोग विगत 100 वर्षों से खेती कर रहे हैं और हम लोगों का ही जोत कोड़ है। लेकिन रिश्ता को जोड़कर पच्चू विश्वकर्मा गांव के लोगों के झांसे में आकर चोरी का आरोप लगाया है और जमीन का दवा करना चाह रहे हैं यह सरासर गलत है। जबकि इस मामले में पुलिस भी जांच कर चुकी है। साथ ही अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि यह राजनीतिक रंग देते हुए गांव के ही दिनेश सिंह, अखिलेश राम, राम प्रसाद बैठा, गोविंद साह, राम गति राम, लालजी भुइंया, सूरज प्रजापति, बीरबल विश्वकर्मा का नाम शामिल किया गया है, जबकि इस मामले में इन लोगों को कोई लेना देना नहीं है। जबकि हमारे पूर्वज से ही इस जमीन को जोत कोड़ कर रहे हैं, इन सभी ग्रामीणों को इसमें क्या मतलब है। अगर इसमें जो भी लोग राजनीतिक हैं तो जरूरत के अनुसार उन लोगों का भी नाम उजागर कर दूंगा।
पच्चू विश्वकर्मा सरासर गलत आरोप लगा रहे हैं,मात्र और लोगों के छवि को धूमिल करना चाहते हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से अशोक विश्वकर्मा एवं उनके परिवार के लोगों का उक्त जमीन पर कब्जा है, और फसल उगाते आ रहे हैं।