11 Dec 2025, Thu

पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत गायन किया

शेयर करें

अनुप सिंह

सचिव,संस्कृति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश व पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के आदेशानुसार पूरे राज्य सहित कांडी प्रखंड में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।

प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला सहित सभी विद्यालयों में शुक्रवार को बच्चे व शिक्षकों ने वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।

विदित हो कि बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के पावन अवसर पर इस गीत को लिखकर इसका वाचन किया था।

शुक्रवार को राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा इसके सम्मान में पूरे देश में 10 बजे पूर्वाह्न में एक साथ गायन का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला सहित प्रखंड के सभी प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व महाविद्यालयों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन किया गया।

इस अवसर पर पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के शिक्षक सुभाष कुमार यादव,विनोद कुमार दुबे,सुदामा यादव,शैलेंद्र कुमार यादव,कमलेश राम,ललन राम,रामनाथ पांडेय,ललित कुमार सिंह,बीरेंद्र पासवान बिंदु कुमारी सहित सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *