10 Dec 2025, Wed

फोरलेन बाईपास निर्माण अंतिम चरण में,जल्द शुरू हो सकती है परिचालन

शेयर करें

उमेश कुमार

रांची– रीवा मध्य प्रदेश फोरलेन इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत रमना प्रखंड मुख्यालय में फोरलेन बाईपास सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। अगर कार्य निर्वाध गति से चलता रहा तो इस वर्ष के अंत तक बाईपास पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है। फोरलेन बाईपास पर आवागमन आरंभ हो जाने के बाद रमना वासियों को जाम से मुक्ति मिल सकती है

करीब तीन किलोमीटर लंबे इस बाईपास के निर्माण से रमना बाजार और मुख्य चौक शहीद भगत सिंह चौक,हरी गणेश मोड,सर्वेश्वरी चौक सहित अन्य स्थानों पर लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अभी रांची–वाराणसी मार्ग ( एनएच 39) पर गुजरने वाले ट्रक और अन्य बड़े वाहन सीधे रमना बाजार से होकर गुजरते हैं, जिससे रोजाना जाम की समस्या से दो-चार होने के साथ-साथ दुर्घटना की समस्या बनी रहती है|

बाईपास तैयार हो जाने के बाद भारी वाहन बाजार क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे। इससे जहां आवागमन सुगम होगा, वहीं स्थानीय व्यवसायिक गतिविधियों में भी रफ्तार आएगी। सड़क किनारे दुकानों, पेट्रोल पंपों और छोटे ढाबों की संख्या बढ़ने लगी है, जिससे रोजगार के अवसर भी बनेंगे।

परियोजना से गढ़वा जिले को आर्थिक दृष्टि से भी बड़ा लाभ मिलेगा। फोरलेन से रांची, डालटनगंज, वाराणसी और सोनभद्र तक संपर्क और अधिक सहज होगा। माल ढुलाई, व्यापार और पर्यटन के लिए यह मार्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाईपास शुरू होने के बाद रमना में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और क्षेत्र की पहचान भी बढ़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *