10 Dec 2025, Wed

डीलर की अभद्र व्यवहार की शिकायत पर बीडीओ सह एमओ ने जन वितरण प्रणाली दुकान का किया निरीक्षण

शेयर करें

अनुप सिंह

कांडी बीडीओ सह एमओ राकेश सहाय ने सोमवार को लाभुकों के शिकायत पर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एक जविप्र दुकान का औचक निरक्षण किए। कांडी प्रखंड के कांडी पंचायत में चांद समूह जनवितरण प्रणाली दुकान के द्वारा राशनकार्ड धारकों को राशन मांगने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है, और कहा जाता है कि अगर ज्यादा परेशान करोगे तो सभी राशनकार्ड निरस्त करा देंगे। इस प्रकार से लगातार धमकी दिया जा रहा है। जिसको लेकर कांडी मुखिया विजय राम ने भी कई बार चांद समूह जनवितरण प्रणाली के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनकी भी एक न सुनी गयी , उसके बाद लोग परेशान हो कर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सहाय को इसकी जानकारी दिया गया। जानकारी मिलते ही राकेश सहाय ने जनवितरण प्रणाली का दुकान जांच किया तो सत्य पाया गया जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अवश्य ही करवाईं किया जायेगा । पहले जो दो महीने का राशन नहीं आपको दिया गया है उससे पहले आपलोग के राशन लेने के बाद करवाई किया जाएगा।

वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अन्दर राशन को वितरण करें, और कहा कि झारखंड के सभी जनवितरण प्रणाली को यह समझना पड़ेगा कि राशनकार्डधारी को सरकार ने अधिकृत किया है उनका हक़ है राशन डीलर के यहाँ से राशन लेने का , लेकिन डीलरों द्वारा लगातार अभद्र भाषा का व्यवहार किया जाता हैं कि जैसे वह भीखारी है, जो लाभूक है उनका भी सम्मान है और जो ऐसे डीलरों को अगर छोड़ दिया जाएगा तो और उनका मनोबल बढ़ते चला जाएगा। वहीं मुखिया विजय राम ने कहा कि जब हमने डीलर से बात किया तो हमें विचित्र बात बताया गया व डीलर के पति द्वारा कहा जाता है कि हमलोग देंगे या नहीं देंगे उससे आपको क्या लेना-देना है। जब समूह के लोग आएंगे तो राशन देंगे नहीं तो नहीं देंगे तो आप समझ सकते हैं कि डीलरों का मनोबल कितना बढ़ रहा है ऐसे में लाभूक जाएं तो कहाँ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *