झारखंड राज स्थापना दिवस (रजत जयंती)2025 के शुभ अवसर पर मनरेगा संचालित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने हेतु मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सभी पंचायत सचिवालयों पर सबसे पहले सुबह 8:00 बजे मनरेगा बैनर के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी में मनरेगा मेठ, मजदूर,बागवानी सखी ग्रामीण, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव सहित, पंचायत मुखिया अन्य कर्मी शामिल हुए। इस दौरान मनरेगा संबंधित नारे लगाये गये। इसके पश्चात सभी सचिवालयों पर विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। जिसमें मनरेगा मांग पंजीकरण, कार्य आवंटन एवं जॉब कार्ड वितरण सहित कई अन्य कार्यक्रम किये गए। इसके बाद सभा कक्ष में अतिथियों का स्वागत एवं भाषण आदि कार्यक्रम भी किए गए। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी,पंचायत स्तरीय मनरेगा कर्मी,मेठ, बागवानी सखी एवं लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही उपहार वितरण किया गया।
इस अवसर पर मझिआंव बीडीओ सह सीओ श्रीमती कनक सहित एवं बीपीओ अजीत कुमार सिंह एवं अन्य सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
बरडीहा प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित पदाधिकारी व कर्मी
बरडीहा बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार, प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख सकेन्द्र पासवान,20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शिवप्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बिनोद रजवार, बीपीओ प्रभु टोप्पो, नाजिर सुरेश चरगट, कोमल प्रताप रवि, राजू ठाकुर, धीरेंद्र राम, श्यामकांत विश्वकर्मा अमरेन्द्र तिवारी, नन्हकू राम व अमित भारती उपस्थित थे।
वहीं दोनों प्रखंड क्षेत्र में मोरबे,करमडीह, खरसोता ,पुरहे, रामपुर, बोदरा,टड़हे, रामपुर बरडीहा,सलगा, सुखनदी,आदर सहित सभी पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पंचायत क्षेत्र के लोगों में जागरूकता लाया गया। इस दौरान पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, स्वयं सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जेएस पी एल एस समूह की महिला सामिल रहे।