13 Dec 2025, Sat

जीवन का रक्षा स्वयं करने का प्रयास करें सतर्क एवं सुरक्षित यात्रा करें:प्रबंधक प्रवेश पचौरी

शेयर करें

उमेश कुमार,

रमना

रांची–वाराणसी फोरलेन इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। निर्माण एजेंसी के सुरक्षा प्रबंधक प्रवेश पचौरी सड़क निर्माण में सुरक्षा मानकों का पालन कराने के साथ साथ सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों और आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे है।

सुरक्षा प्रबंधक प्रवेश पचौरी ने बताया कि निर्माण क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों के लिए गति सीमा निर्धारित की गई है। साथ ही, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य पालन कराने पर भी बल दिया जा रहा है। सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड, सिग्नल लाइट और रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए हैं ताकि रात के समय दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम रहे।

कंपनी की ओर से मजदूरों और स्थानीय राहगीरों को भी सेफ्टी जैकेट, हेलमेट और जूते पहनने की सलाह दी जा रही है। बच्चों और ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें बताया जा रहा है कि निर्माण क्षेत्र के साथ अनावश्यक रूप से सड़क पार न करें, भारी वाहनों से दूरी बनाए रखें और निर्देशित मार्ग से ही आवागमन करें।

प्रवेश पचौरी ने बताया कि कंपनी का उद्देश्य केवल सड़क बनाना नहीं, बल्कि सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हर एक जीवन मूल्यवान है, इसलिए सड़क पर सुरक्षा ही प्राथमिकता होनी चाहिए। रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार का कहना है कि वाहन सतर्कता से चलाएं एवं हेलमेट, जूता अवश्य पहनें। और ड्राइवरी लाइसेंस एवं अन्य जरूरी कागजात अपने पास रखें। सरकारी नियमों का पालन अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *