13 Dec 2025, Sat

प्रखंड में 53 लोगों को अबुआ आवास एवं पीएम आवास, राज्य स्थापना दिवस पर किए गए गृह पूजन कार्यक्रम

शेयर करें

अनुप सिंह

झारखंड राज स्थापना दिवस (रजत जयंती)2025 के शुभ अवसर पर बुधवार को अबुआ आवास एवं पीएम आवास संचालित योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने हेतु मझिआंव प्रखंड क्षेत्र में 53 आवास का गृह प्रवेश एवं 67 लोगों को स्वीकृति पर दिया गया। पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मझिआंव बीडीओ सह सीओ श्रीमती कनक ने करमडीह क्षेत्र में गृह प्रवेश कर शुभारंभ किया। इस दौरान पंचायत मुखिया मोसर्रत जंहा भी मौजूद थीं।

इसके साथ-साथ अन्य सभी पंचायत में पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों ने गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया। जिसमें मोरबे में 6, खरसोता 18, तलसबरिया 4, बोदरा 6,करमडीह 4, रामपुर 3, सोनपुरवा 2, टड़हे 5 एवं पूरहे 5 आवास का गृह प्रवेश किया गया। इसी तरह मोरबे में 9, खरसोता में 10, तलशबरिया में 4, बोदरा में 8, करमडीह में 7, रामपुर में 8 सोनपुरवा में 1,टड़हे में 10 पूरहे में 10 लोगों को आवास का स्वीकृति पत्र दिया गया। इस दौरान पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक , स्वयं सेवक एवं आवास के लाभार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *