13 Dec 2025, Sat

एसडीएम ने मुखबिरी करते हुए तीन बालू चोर युवक को पकड़ा, कहा मुखबिरी

शेयर करें

सभी पर बीएनएसएस के तहत निरोधात्मक कार्रवाई

अनुप सिंह

बीते बुधवार को देर रात गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू चोरी में संलिप्त तीन युवकों को एसडीएम ने पकड़ा। ये सभी लोग एसडीएम की मुखबिरी कर रहे थे। पकड़े गए लोगों ने बताया कि एसडीएम की लोकेशन की जानकारी देने के एवज में हर रात के हिसाब से संगठित बालू चोरों की गिरोह के द्वारा उन्हें पैसा दिया जाता था।

बुधवार को कचेहरी रोड मंगल भवन के पास एक इंडिगो गाड़ी में कंबल लिए बैठे दो युवकों को एसडीएम ने पकड़ा। इनमें से एक युवक पवन कुमार ने बताया कि वह मनीष पांडे नामक बालू चोर के लिए काम करता है। वही दूसरे व्यक्ति सूरज ठाकुर ने बताया कि वह अपने मामा के यहां रहता है, बताया कि उसके मामा गढ़वा में एक प्रतिष्ठित वकील हैं। दोनों ने एसडीएम के समक्ष कबूल किया कि वे यहां बैठकर बालू चोरों को रात भर अपडेट देते थे। गाड़ी में टिफिन, कंबल, सिगरेट आदि के मिलने से भी इस बात की पुष्टि हुई कि वे लोग रात भर वहीं रहकर रेकी करते हैं। मौके पर से एसडीएम ने थाना प्रभारी को सूचना दी किंतु थाना से मंगल भवन की दूरी 1 किलोमीटर होने के बावजूद जब आधा घंटा तक पुलिस नहीं पहुंची तो एसडीएम में दोनों के परिजनों को बुलाकर इस लिखित अंडरटेकन के साथ सौंपने का निर्णय लिया। हालांकि परिजनों के आने के बाद पीसीआर और मोबाइल टाइगर के जवान भी वहां पहुंच गये, फलस्वरूप पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में उन्हें इस लिखित अंडरटेकन के बाद घर जाने दिया कि वे आगे से इस प्रकार की मुखबिरी नहीं करेंगे, साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि वे बीएनएसएस की धारा 126 के तहत नोटिस मिलने पर कोर्ट में अपना लिखित पक्ष रखेंगे।

इसके अलावा एक अन्य युवक विपिन कुमार पिता जितेंद्र दुबे फरठिया के पास लेमनग्रास होटल के सामने स्कॉर्पियो में बैठकर रेकी करता हुआ मिला। गाड़ी के पास जाने पर वह व्यक्ति तेजी से दौड़ता हुआ भाग गया, उक्त काले रंग की स्कॉर्पियो पिछले कई दिनों से एसडीएम के आगे पीछे चल रही थी। गुरुवार को उस युवक तथा उसके पिता ने अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष लिखित अंडरटेकन देकर माफी नामा प्रस्तुत किया कि वह अब कभी बालू चोरों के लिए मुखबारी का काम नहीं करेगा। इस पर उन्हें सशर्त छोड़ा गया कि वह हर अगले आदेश तक सप्ताह में एक दिन अनुमंडल कार्यालय में हाजिरी लगाएंगे। संजय कुमार ने बताया कि इस मुखबिरी में कुछ स्थानीय पत्रकारों के शामिल होने की सूचना मिल रही हैं जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

इसके अलावा एसडीएम ने देर रात मझिआंव के बूढीखाड़ खरसोता इलाके में बांकी और कोयल नदी के बालू प्रवण संवेदनशील इलाकों में औचक छापेमारी की। किंतु संभवत: एसडीएम के आने की भनक से बालू चोर भाग खड़े हुए इसलिए कोई पकड़ में नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *