युवा संघर्ष सेना की टीम ने सोमवार को कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लमारी कला में एक अत्यंत गरीब परिवार को उनके छोटे बेटे के श्राद्धकर्म में सहयोग किया।
विदित हो कि लमारी कला गांव निवासी उदय राम का 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार की 6 नवंबर को डेहरी ऑन सोन में ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी।
वह चेन्नई से काम कर अपने घर लौट रहा था।
मुकेश कुमार अत्यंत गरीब परिवार से था।उसकी मृत्यु के बाद परिजनों ने श्राद्धकर्म में सहयोग के लिए विधायक के साथ साथ अन्य कई समृद्ध लोगों से संपर्क किया। इधर इस घटना की खबर सुनकर युवा संघर्ष सेना टीम के कोषाध्यक्ष रिशु कुमार गुप्ता ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से बात की।
सोमवार की अहले सुबह युवा संघर्ष सेना की टीम ने परिजनों को श्राद्धकर्म में आवश्यक सामग्री प्रदान कर सहयोग किया।
इस अवसर पर युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय उर्फ बडू उपाध्याय, विवेका पांडेय,रिशु कुमार गुप्ता, बादल पांडेय व संजीत राम सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।