11 Dec 2025, Thu

एसडीएम ने तीन पीडीएस दुकानों की औचक जाँच की, एक में अनियमितताएं उजागर

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने आज मेराल प्रखंड की दो एवं डंडई प्रखंड अंतर्गत एक यानि कुल तीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा लाभुकों को समय पर और सही मात्रा में अनाज उपलब्ध कराने की जांच करना था।

मेराल प्रखंड की गेरूआ स्थित पीडीएस डीलर चूल्हन सिंह और जहिर शरीफ स्थित महिला समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकानों में निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई। लाभुकों से फीडबैक लिया गया तथा अभिलेखों की जाँच की गई, तो मामला संतोषजनक मिला।

वहीं डंडई प्रखंड के लवाही कला में स्वयं सहायता समूह रानी महिला विकास समिति की श्रद्धा देवी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान की जाँच के लिए पहुंचने पर दुकान में ताला-बंद पाया गया। दुकान के बाहर टेंट हाउस का बोर्ड लगा मिला, जिससे दुकान का संचालन संदेहास्पद लगा।

हालांकि स्थानीय कार्डधारियों ने एसडीएम के समक्ष कई आपत्तियाँ दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि 35 किलो के स्थान पर केवल 30 किलो राशन दिया जाता है, समय पर वितरण नहीं किया जाता तथा राशन को निजी बाजार में बेचने की भी शिकायतें मिलीं।

कुछ ग्रामीणों ने इन आरोपों के समर्थन में वीडियो साक्ष्य भी एसडीएम को उपलब्ध कराए।

यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इस दुकान की जाँच एसडीएम द्वारा की गई थी, जिसमें गंभीर अनियमितताएँ पाई गई थीं। उस समय जिला आपूर्ति पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदित किया गया था। नवीनतम जांच निष्कर्षों के आधार पर मामले को पुनः जिले के वरीय पदाधिकारियों को भेजा जा रहा है ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि पीडीएस दुकानों का संचालन खाद्य सुरक्षा से सीधे जुड़ा है। किसी भी प्रकार की घटतौली, हेराफेरी या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *