सास को जान से मारने की कोशिश करने वाला फरार अभियुक्त (दामाद) के खिलाफ न्यायालय से निर्गत इस्तेहार को बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एएसआई विरेन्द्र कुमार एवं पुलिस ने चस्पा किया। मिली जानकारी के अनुसार बरडीहा थाना क्षेत्र के जिका गांव निवासी रमेश रजवार ने सलगा गांव निवासी अपनी शास को जान मारने की नियत से जमकर मारपीट किया, और फरार हो गया।
वहीं घायल महिला को उपचार करया गया, और थाना में आवेदन दिया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं पुलिस फरार आरोपी के धड़ पकड़ में जुट गई। लेकिन अभियुक्त फरार चल रहा है।
वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त रमेश रजवार उम्र-30 वर्ष पिता अवधेश रजवार ग्राम जीका थाना बरडीहा का थाना कांड संख्या 6/25 में हत्या के प्रयास के अभियुक्त के घर माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत एश्तेहार का ढोल बजाकर विधिवत समक्ष ग्रामीणों के साथ सअनि विरेन्द्र कुमार एवं पुलिस बल के द्वारा तमिला किया गया।