कांडी: प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क इलेक्ट्रिक सोना स्कूटी शो रूम का उद्घाटन युवा नेता रजनीश रंजन उर्फ विकास दुबे ने फीता काट कर शुभारंभ किया।
मौके पर विकास दुबे ने कहा कि कांडी में मार्शल कम्पनी का इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी शो रूम खोलें जाने से स्थानीय लोगों के बीच काफी सहुलियत होगी इलेक्ट्रॉनिक वाहन लेने जाने के लिए गढ़वा एवं डाल्टनगंज जाना पड़ता था अब समस्या दूर हो गई। मौके पर कांडी बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार पासवान,भोला प्रसाद, रुपेश पाण्डेय सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।