11 Dec 2025, Thu

एसडीएम ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,परिसर में बनी अवैध दुकान को ध्वस्त करने का निर्देश

शेयर करें

अनुप सिंह

गढ़वा: सदर एसडीएम संजय कुमार ने आज सोमवार को डंडई प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य स्थानीय राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ करना, लंबित मामलों के निस्तारण में गति लाना तथा विधि व्यवस्था से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने भू-राजस्व के लंबित मामलों, अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों, अवैध खनन की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सीओ से अवैध खनन गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने तथा नियमित निगरानी को कहा।

इसके अलावा एसडीएम ने दाल-भात केंद्र का मुआयना किया। शिकायत निवारण तंत्र, तथा कार्यालय प्रबंधन और सुविधाओं की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कर्मियों की उपस्थिति विवरणी की जाँच की तथा समयपालन एवं अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

कार्यालय में उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर एसडीएम ने सेवाओं की उपलब्धता, व्यवहार एवं कार्यप्रणाली से संबंधित फीडबैक भी प्राप्त किया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली के प्रति संतोष व्यक्त किया गया।

एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आमजन को समयोचित, सरल और पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निदेश दिया कि जनहित से जुड़े सभी मामलों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सभी बेहतर समन्वय के साथ काम करें।

परिसर में बनी अवैध दुकान को ध्वस्त करने का निर्देश

भ्रमण के दौरान एसडीएम को प्रखंड परिसर के अंदर अवैध रूप से निर्मित एक निजी दुकान दिखाई दी, इस पर उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी कर नियमानुसार दुकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने डंडई बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित प्रखंड और अंचल के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *