13 Dec 2025, Sat

जनता दरबार में खरसोता में 1018,सुखनदी में 517, जबकि नगर पंचायत में 285 आवेदन पड़े,देखें और क्या क्या हुआ

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव: “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत मझिआंव प्रखंड के खरसोता पंचायत सचिवालय के प्रांगण में बीडीओ सह सीओ श्रीमती कनक के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित की गई।

जिसका नेतृत्व पंचायत मुखिया रीता देवी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह, प्रखंड प्रमुख आरती दुबे मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न स्टालों पर आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान कुल 1018 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 87 आवेदनों का तत्काल निष्पादित कर दिया गया। जबकि 935 आवेदन पेंडिंग रहे। जिसे संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया।इस दौरान सबसे अधिक मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से 485 एवं आवास से सम्बंधित 310 आवेदन प्राप्त हुए।

इसी तरह बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के सुखनदी पंचायत सचिवालय में नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ देवा नंद राम एवं बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार के निर्देशन में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायत मुखिया ऋशा देवी नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित की गई।

जिसमें ग्रामीणों से सम्बंधित आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों के कुल 517 आवेदन प्राप्त किये गए।

जिसमे 53 समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया गया,तथा 464 पेंडिंग आवेदन को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इस दौरान सबसे अधिक मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से 254 आवेदन पड़े जबकि आवास से सम्बंधित 150 आवेदन प्राप्त किये गए। मौके पर उप प्रमुख सकेंद्र कुमार पासवान, उप मुखिया, प्रखंड, अंचल , स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

इसी तरह मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र कार्यक्रम का कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में “आपके द्वार” कार्य क्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 285 आवेदन मिले, जिसमें 46 आवेदन को निष्पादन किया, और बाकी 239 आवेदन शेष बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *