11 Dec 2025, Thu

सेवा का अधिकार सप्ताह : एसडीएम ने मेराल एवं गढ़वा के तीन शिविरों का किया निरीक्षण

शेयर करें

राइट टू सर्विस एक्ट के बारे में जनता के बीच प्रचार- प्रसार का दिया निर्देश

अनुप सिंह

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने आज मेराल तथा गढ़वा प्रखंड के तीन ‘सेवा का अधिकार शिविरों’ गढ़वा के कोरवाडीह, बेलचंपा तथा मेराल प्रखंड के बिकताम पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मियों से शिविरों में प्राप्त हो रहे आवेदनों की प्रकृति और उनकी निष्पादन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही मौके पर उपस्थित बुजुर्गों, दिव्यांगजन, महिलाओं, छात्र–छात्राओं आदि से संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया भी प्राप्त की।


एसडीएम ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति इन शिविरों में अपनी समस्या लेकर आता है और उसका कार्य वहां निपटने योग्य न भी हो, तब भी उसे सही मार्गदर्शन अवश्य दिया जाए कि उसका कार्य किस कार्यालय से और कैसे होगा। उन्होंने कहा कि उचित मार्गदर्शन से जनता की संतुष्टि का स्तर बढ़ता है तथा भ्रम की स्थिति समाप्त होती है।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी शिविरों में झारखंड राइट टू सर्विस एक्ट 2011 का भी व्यापक प्रचार–प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं मिलने की कानूनी गारंटी प्राप्त है, परंतु अधिकांश लोग इस जानकारी से अनभिज्ञ रहते हैं। ऐसे में कर्मचारियों और अधिकारियों का दायित्व है कि वे लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें।

एसडीएम ने कोरवाडीह पंचायत के शिविर का दीप जलाकर औपचारिक उद्घाटन किया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसके बाद उन्होंने बेलचंपा पंचायत स्तरीय शिविर में पहुंचकर विभिन्न प्रकार के पंडालों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मेराल प्रखंड के बिकताम पंचायत में चल रहे शिविर के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। साथ ही वहां मौजूद बुजुर्गों से समस्याएँ सुनीं और संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *