13 Dec 2025, Sat

सेवा का अधिकार सप्ताह (जनता दरबार) में बोदरा में 678,जबकि जतरो बंजारी में 501आवेदन पड़े, नगर पंचायत के खजुरी में भी कार्यक्रम

शेयर करें

अनुप सिंह

मझिआंव/बरडीहा: “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत “सेवा का अधिकार सप्ताह” के तहत मझिआंव प्रखंड के बोदरा पंचायत सचिवालय के प्रांगण में बीडीओ सह सीओ श्रीमती कनक के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व पंचायत मुखिया पूनम देवी ने किया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न स्टालों पर आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान कुल 678 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 137 आवेदनों का तत्काल निष्पादित कर दिया गया। जबकि 541 आवेदन पेंडिंग रहे। जिसे संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया।

इस दौरान सबसे अधिक मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से 285 एवं आवास से सम्बंधित 205 आवेदन प्राप्त हुए।इस कार्यक्रम में बीडीसी, पंचायत सचिव, पुर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि इंदल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इसी तरह बरडीहा प्रखंड मुख्यालय के जतरो बंजारी पंचायत सचिवालय में बीडीओ सह सीओ राजेश कुमार के निर्देशन में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीणों से सम्बंधित आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों के कुल 501 आवेदन प्राप्त किये गए। जिसमें 169 समस्याओं का तत्काल निष्पादन किया गया,2 प्रोग्रेस में तथा 330 पेंडिंग आवेदन को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है।

इस दौरान सबसे अधिक मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से 175 आवेदन पड़े जबकि आवास से सम्बंधित 107 आवेदन प्राप्त किये गए। दोनों कार्यक्रम में गोद भराई का रस्म मुंह झूठी कार्यक्रम किया गया।

वहीं इसी तरह नगर पंचायत अंतर्गत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के नेतृत्व में खजुरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *