झारखंड राज्य की सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी टीम हरियाणा रवाना
अनुप सिंह
मझिआंव: झारखंड राज्य की राज्यस्तरीय 28 सदस्यीय सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी टीम मंगलवार को हरियाणा में 27 से 30 नवम्बर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पलामू के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
प्रस्थान होने के पूर्व राज्य के 24 जिलों के 28 खिलाड़ियों (14 बालक एवं 14 बालिका वर्ग) की राज्यस्तरीय टीम के लिए मझिआंव के उच्च विद्यालय मोरबे में तीन दिवसीय नेशनल कैम्प का आयोजन किया गया था,और यहीं से तैयार होकर 28 सदस्यीय टीम हरियाणा के लिए प्रस्थान हुई।
इस संबंध में उच्च विद्यालय मोरबे के प्राचार्य संतोष कुमार मौर्या ने बताया कि हरियाणा में 27 नवम्बर से 30 नवम्बर 25 तक झारखंड की टीम आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होगा। इसके लिए झारखंड की टीम आज मोहम्मदगंज स्टेशन से हरियाणा के लिए रवाना हुई।उन्होंने बताया कि टीम प्रस्थान होने से पहले तीन दिवसी नेशनल कैंप का आयोजन मोरबे हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया था, जहां से टीम तैयार होकर आज हरियाणा के लिए प्रस्थान हुई। कहा कि झारखंड के बालक वर्ग टीम में मोरबे हाई स्कूल के छात्र चंदन प्रसाद और अंकुश कुमार एवं बालिका वर्ग में चांदनी कुमारी और लक्ष्मी कुमारी झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूरा विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।