भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा गढ़वा की ओर से बुधवार को अस्पताल परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर पदाधिकारी, प्रखण्ड कर्मी व जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किए।बीडीओ राकेश सहाय, मनरेगा बीपीओ सोनू कुमार,प्रखण्ड नाजिर अजित कुमार ,अंचल निरीक्षक संदीप कुमार गुप्ता ,जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार सहित कई अन्य ने रक्तदान किया।इस अवसर पर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि कई ऐसे अवसर सभी के जीवन मे आते हैं कि सभी को खून की आवश्यकता होती है अतः मौका मिलने पर सभी को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए।