13 Dec 2025, Sat

संविधान दिवस पर सर्वेश्वरी चौक में हुई नमन कार्यक्रम

शेयर करें

उमेश कुमार

संविधान दिवस के अवसर पर रमना सर्वेश्वरी चौक के समीप स्थानीय लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण जताते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मिलकर संविधान के आदर्शों को सामूहिक रूप से याद किया। उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से राजकुमार साह, भगवत दयाल सिंह, रामकिशन राम, प्रभात कुमार, अनुज कुमार, रामचंद्रा राम, विरैची पासवान, मुकेश कुमार, भोला राम, रितु पासवान, महेश शर्मा, अशर्फी राम, चंदन गुप्ता सहित कई नागरिक शामिल थे।

वक्ताओं ने कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है, और इसे जानना-समझना तथा इसके सिद्धांतों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। सभी ने सामाजिक एकता, समानता और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *