11 Dec 2025, Thu

सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर में कूड़े ढेर में हुआ तब्दील

शेयर करें

व्यवसायिक संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यवसाईयों ने 28 से चक्का जाम करने का दिया था आवेदन

अनुप सिंह

मझिआंव: नगर पंचायत में पिछले पंद्रह दिनों से सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण शहर पथ कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। इस संबंध में 22 नवम्बर को ब्यवसाई संघ के प्रखंड अध्यक्ष नीरज कमलापुरी के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को दिये गए पत्र में चेतावनी देते हुए कहा गया था, कि 27 नवम्बर तक सफाई नहीं हुआ तो 28 नवम्बर को मझिआंव के ब्यवसाइयों द्वारा चक्का जाम कर आंदोलन किया जायेगा। पत्र में यह भी कहा गया था कि काफी दिनों से सफाई नहीं होने के कारण बाजार पथ का कचरा एवं धूल दुकानों में घुस रहा है जिसके कारण सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।

लगभग तीन माह से सफाई कर्मियों को नहीं मिल रही मजदूरी,18 माह से बकाया है पीएफ

मझिआंव नगर पालिका के सफाईकर्मियों को पिछले 18 महीने से मजदूरी से काटी गई पीएफ नहीं मिल रही है।, और लगभग तीन माह का वेतन भी नहीं मिला है। इस संबंध में सफाई कर्मियों द्वारा 21 नवम्बर को उपायुक्त गढ़वा को दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि उन सभी का 2010 में अनुबंध पर बहाली हुआ है।और प्रतिदिन 398 रुपया मजदूरी मिलता है, तथा पीएफ कटता है। लेकिन समय पर मजदूरी भुगतान नहीं किया जाता है।वह किसी तरह जीवन गुजार रहे हैं, तथा भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। पत्र में कहा गया है कि मजदूरी मांगने पर उनके साथ अमर्यादित भाषा में ब्यवहार किया जाता है।सफाईकर्मियों द्वारा उपायुक्त से बकाया मजदूरी एवं पीएफ की कटी हुई राशि दिलाने की मांग की गई है।

इस संबंध में बात करने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया की सफाई कर्मियों की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है,और कल से सफाई कर्मी काम करने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *