झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह से गुरुवार को रांची स्थित उनके आवास पर विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान विश्रामपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक बातचीत हुई।
विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह ने ग्रामीण सड़कों, पुल–पुलियों, संपर्क मार्गों के निर्माण तथा क्षेत्र में बनी जटिल स्थानीय समस्याओं को मंत्री महोदया के समक्ष विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि कई गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से गुजर रहे हैं, जिनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई अत्यंत आवश्यक है।
मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि ग्रामीण विकास से जुड़े प्रत्येक कार्य को विभागीय स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर विश्रामपुर क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान हेतु शीघ्र पहल की जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने मंत्री महोदया के सकारात्मक रुख और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया, तथा कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं।