कांडी: प्रखण्ड के दो पंचायत खरौंधा एवं राणाडीह में गुरुवार को “सेवा का अधिकार” सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत “आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय,प्रखंड प्रमुख नारायण यादव,जिला पार्षद नेहा कुमारी,मुखिया ललित बैठा,पारीखा राम एवं अन्य ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। खरौंधा पंचायत में कुल 325 आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें पशुपालन 36,मनरेगा 13 ,पेंशन विभाग 25,राशन कार्ड 40,जाति प्रमाण पत्र 4,निवास प्रमाण पत्र 0, आय प्रमाण पत्र 6, जन्म प्रमाण पत्र 1, मृत्यु प्रमाण पत्र 1,श्रम विभाग 4,अबुआ आवास योजना 150, कृषि 5, स्वास्थ्य 150 , पेंशन 25 ,आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं राणाडीह पंचायत में इस कार्यक्रम में कुल 459 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन में अबुआ आवास के 86, श्रम विभाग 8,मनरेगा 28 ,पशुपालन के 33, आपूर्ति विभाग 20,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 1, मईया सम्मान योजना के 208 ,स्वास्थ्य जांच 35 तथा पेंशन के लिए 35 आवेदन प्राप्त हुए। इस कार्यक्रम में महिलाओं की जबर्दस्त भीड़ देखी गई। वहीं कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।