कांडी-प्रखण्ड के कई भाजपा नेता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को दिए।बीडीओ राकेश सहाय को ज्ञापन देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के एक आईएएस संतोष वर्मा के द्वारा एक सार्वजनिक सभा में ब्राह्मण बहु बेटियों पर अमर्यादित आपत्तिजनक टिप्पणी किया गया है।यह टिप्पणी अत्यंत संवेदनशील है जो समाज में अनावश्यक विभाजन करने वाला है।सभी ने कहा है कि किसी भी समाज के बहु बेटियों पर टिप्पणी करना विपरीत मानसिकता का प्रतीक है।एक ऊंचे पद पर बैठे अधिकारी से ऐसी सोंच न केवल प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुंचाती है बल्कि सामाजिक शौहार्द के खिलाफ भी है।
मातृ शक्ति की पहचान भारतीय संस्कृति की मूल पहचान है।किसी भी समुदाय विशेष को लक्षित कर की गयी टिप्पणी दंडनीय अपराध की श्रेणी में है।प्रधानमंत्री को दिए आवेदन में भाजपा नेताओं ने ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बरख़ास्त कर एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी करवाई की मांग किए हैं।आवेदन देने वालों में राम लाला दुबे,शशि रंजन दुबे,विनोद प्रसाद,विजय पाण्डेय शामिल हैं।