“आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ में शिविरों का व्यापक आयोजन
अनुप सिंह
गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जा रहे “सेवा का अधिकार सप्ताह” के दौरान आज अंतिम दिन पूरे जिले में जनहित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिली। जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायत क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विशाल सेवा शिविरों का आयोजन किया गया, जहाँ सुबह से ही ग्रामीणों की उल्लेखनीय भीड़ उमड़ती रही।
इन शिविरों में उपस्थित ग्रामीणों ने न केवल विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, बल्कि कई लोगों ने वहीं पर तत्काल मिलने वाली सेवाओं जैसे प्रमाण-पत्र निर्माण, पेंशन स्वीकृति, योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन, राशन संबंधित समाधान, आवासीय लाभ, सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, किसान लाभ योजनाएँ आदि का तुरंत लाभ उठाया।
शिविरों में जिले के कई विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर जनसमस्याओं का मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया।
सप्ताह भर चलने वाला यह विशेष जन-सेवा अभियान 21 से 28 नवम्बर 2025 तक जिलेभर में तिथिवार एवं योजनाबद्ध तरीके से आयोजित किया गया। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे गाँव-गाँव तक पहुँचे और किसी भी पात्र लाभुक को सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई न हो।
जनभागीदारी की उत्साहजनक उपस्थिति ने इस बात को सिद्ध किया कि जब प्रशासन लोगों के द्वार तक पहुँचता है, तो योजनाओं की जानकारी और लाभ दोनों अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचते हैं।
जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगे भी ऐसे शिविरों में सक्रिय भागीदारी कर अपने अधिकारों एवं उपलब्ध सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएँ।
आज इन पंचायत भवनों में आयोजित हुए शिविर
”सेवा का अधिकार सप्ताह” के दौरान आज अंतिम दिन दिनांक- 28 नवम्बर 2025 को गढ़वा के रंका, प्रतापपुर एवं तिलदाग पंचायत भवन, मेराल के मेराल पश्चिम, अरंगी एवं तीसरटेटूका पंचायत भवन, कांडी के घटहुआकलां एवं मंझिगावां पंचायत भवन, रंका के सिरोई खुर्द एवं दूधवल, भंडरिया के जनेवा, भवनाथपुर के पंडरिया एवं अरसली दक्षिणी, चिनियाँ के हेताड़ कला, डंडई के तसरार एवं डंडई, धुरकी के गनियारी कला पंचायत, खरौंधी के सुंडी और मंझिगावां, मंझिआँव के टड़हे और करमडीह, नगर उंटारी के चितविश्राम एवं नरही पंचायत भवन, रमना के टंडवा और बहियार खुर्द पंचायत भवन में तथा नगर पंचायत नगर उंटारी के मध्य विद्यालय अधौरा एवं मध्य विद्यालय जतपुरा में आयोजन किया गया। सभी शिविरों में लाभुकों की अत्यधिक भीड़ देखी गई, जिससे योजना के प्रति जन-सरोकार का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
योजनाओं की जानकारी एवं लाभ का वितरण
शिविरों में झारखंड राज्य “सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011” में सूचीबद्ध सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पात्र लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑन-द-स्पॉट उपलब्ध कराया गया।








