कांडी :प्रखंड अंतर्गत बलियारी पंचायत के भीलमा गांव निवासी सुदेश्वर मेहता के इकलौता पुत्र 20 वर्षीय लवकुश कुमार का निधन हो गया।लवकुश कुमार पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे ।मिली जानकारी के अनुसार लवकुश को खून की हमेशा कमी रह रही थी।परिजनों ने वाराणसी,रांची, समेत कई बड़े शहरों के हॉस्पिटल में इलाज करवाया लेकिन लवकुश कुमार का इस्थिति में कोई सुधार नहीं हो सका।शुक्रवार को जब लवकुश कुमार की तबियत ज्यादा बिगड़ी तो परिजनों ने तत्काल गढ़वा हॉस्पिटल ले जा रहे थे कि रास्ता में ही लवकुश कुमार अंतिम सांस ली।
इस दुखद समाचार से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।उनके निधन पर बलियारी पंचायत के प्रभारी मुखिया पुरषोत्तम कुमार,पूर्व प्रमुख पिंकू पांडेय,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार ,डाक्टर रंजित मेहता, इंदल मेहता,बिट्टू कुमार,बलवंत,सिंह,सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया और सभी ने शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य रखने की प्रार्थना की है।