मझिआंव: बाजार निवासी गायत्री परिवार के सदस्य सह लोहा व्यवसाई डोमन विश्वकर्मा 55वर्ष की सोमवार को तड़के पांच बजे हार्ट अटैक से मौत हो गई।परिजनों के अनुसार डोमन विश्वकर्मा पिछले छह माह से हृदय रोग से पीड़ित थे,और भिलौर तथा रांची में इलाज करवा कर दवा खा रहे थे।इसी बीच शुबह में उनको सांस लेने में तकलीफ होने पर उनकी पत्नी व छोटा पुत्र अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उनकी मौत हो गई।
उनकी असामयिक मौत से समाजसेवियों, ब्यवसाइयों एवं गायत्री परिवार में शोक ब्याप्त है।उनका अंतिम संस्कार स्थानीय कोयल नदी के तट पर किया गया। वे अपने पीछे दो पुत्रों एवं एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं।
इस संबंध में गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि डोमन विश्वकर्मा एक मृदुभाषी स्वभाव के ब्यक्ति थे, साथ ही एक अच्छे ब्यास भी थे।और समय समय पर गायत्री शक्तिपीठ पर हारमोनियम एवं तबले पर भजन कीर्तन की प्रस्तुति देते थे। उनकी कमी हमेशा खलेगी।