मझिआंव: प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पर पदाधिकारी श्रीमती रंभा चौबे ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झपही के सहायक शिक्षक एजाज अहमद पर कर्तव्य हीनता एवं लापरवाही का आरोप लगाते हुए अगले आदेश तक उनका मानदेय स्थगित कर दिया है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत पत्र में कहा गया है कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय झपही के सहायक शिक्षक एजाज अहमद को कार्यालय के पत्रांक 334 दिनांक 25 नवंबर 2025 के आलोक में प्रशासनिक दृष्टिकोण से उनका प्रतिनिदोजन राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर में किया गया था ,और 29 नवंबर को प्रतिनियोजित विद्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा इस निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया। सहायक अध्यापक एजाज अहमद का यह कृत्य उनके दायित्व के प्रति लापरवाही उदासीनता एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देश की अवहेलना को दर्शाता है। ऊनके इस कृत्य के लिए उनका मानदेय अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।