कांडी :भवनाथपुर प्रखंड के झगराखांड़ व पलामू जिला के मोहम्मद गंज प्रखंड के कादल गांव की टीमों के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत हरिगावां बस स्टैंड के निकट स्थित खेल मैदान में बुधवार को स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने मुकाबले का उद्घाटन किया।
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, प्रखण्ड प्रमुख नारायण यादव, गाड़ा खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह, चटनिया पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव व शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक नरेश प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर व स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद लमारी कला पंचायत की मुखिया शशि कुमारी के प्रतिनिधि रिंकु सिंह ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र प्रदान करते हुए भव्य स्वागत किया।
वहीं मुख्य अतिथि विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने विशिष्ट अतिथियों के साथ खेल मैदान में पहुंचकर पंक्तिबद्ध तरीके से खड़े खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फीता काट कर बैटिंग करते हुए टुर्नामेंट का उद्घाटन किया। बता दें कि गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखण्ड के झगड़ाखाँड़ बनाम पलामू जिले के कादल के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। टॉस जीतकर भवनाथपुर की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जबकि कादल की टीम निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इधर जवाबी पारी खेलते हुए झगराखांड़ की टीम ने 10 ओवर 3 गेंद में मैजिक फिगर प्राप्त कर लिया। उसने 93 रन बना कर उद्घाटन मुकाबला अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच बंटी वन को दिया गया। उसने 4 विकेट लिया और 10 रन भी बनाए थे। भीड़ भरे समारोह को संबोधित करते हुए विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में खेल में भी बेहतर करियर बनाया जा सकता है। जरूरत है कि खिलाड़ी पूरे मनोयोग से खेल को खेल भावना से खेलें। आपके सामने ज्वलंत उदाहरण है कि झारखंड के बिल्कुल सामान्य परिवार से आने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व स्तर पर बेहतर कप्तान एवं धाकड़ खिलाड़ी साबित हुए। इसी तरह भारत का बैटर रिंकू सिंह कभी अपने पिताजी के साथ घर घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम करता था। आज वह भारतीय टीम में कमाल का खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन बराबर होना चाहिए। खेल के आयोजन में खिलाड़ियों को कोई कठिनाई नहीं हो मैं उसका प्रयास कर रहा हूं। कुछ ही अवधि में आपके सामने बेहतर खेल मैदान एवं खेल के संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने आयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। बॉल टू बॉल कॉमेंट्री ख़ुटहरिया के पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा ने की।
इस मौके पर उक्त के अलावा दिनेश पासवान, शिव प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, कार्तिक सिंह, रघुनाथ श्रीवास्तव, अमरेश सिंह, पुटी सिंह, दिनेश पासवान, कमेटी के अध्यक्ष विपुल कुमार सिंह, संचालक राजा सिंह, सचिव कमलेश कुमार उपस्थित थे। बॉल टू बॉल कॉमेंट्री ख़ुटहरिया के पंसस अभिनंदन शर्मा ने की।