मझिआंव:चैत्र नवरात्र के अवसर पर मझिआंव कोयल नदी के घाटों पर सैकड़ो छठ व्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। इस तरह तीन दिवसीय छठ व्रत का समापन किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के युवा मंडल के जिला संयोजक बिरेन्द्र सोंनी द्वारा मझिआंव कोयल नदी के मेला छठ घाट पर नवरात्रि के षष्टी तिथि को शाम में गंगा आरती का आयोजन किया गया। साथ ही सप्तमी तिथि को शुबह में भी गंगा आरती की गई। इस दौरान बिरेन्द्र सोंनी एवं धर्मशीला देवी द्वारा पूजा अर्चना एवं गंगा आरती की गई जबकि पंडित विनय पाठक द्वारा कर्मकाण्ड सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर युवा मंडल के पवन कुमार जायसवाल,चंदन कमलापुरी, उज्वल कुमार, बिरेन्द्र कुमार, विवेक सोनी, संजय कमलापुरी, मारुतिनंदन सोंनी,सोनू जायसवाल, बंशी प्रसाद,अशोक चौरसिया, सुनीता चौरसिया,प्रियंका देवी, मंजू देवी, संतोषी देवी, सरस्वती देवी, शीला देवी, अंजना देवी, विनीता देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु व छठ कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।