13 Dec 2025, Sat

एसडीएम ने अनुमंडलीय पुस्तकालय का किया औचक निरीक्षण,अभ्यर्थियों की सुनी समस्याएं

शेयर करें

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को अनुमंडलीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण कर वहां अध्यनरत अभ्यर्थियों से संवाद किया। पूर्व के भ्रमण के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा उठाए गयी समस्याओं की दिशा में अब तक जो प्रयास हुये उसके बारे में परिचर्चा हुई। पेयजल, साफ सफाई, वाईफाई आदि के बारे में फीडबैक लिया गया। ज्यादातर अभ्यर्थियों ने कहा कि वे यहां की सभी व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। कुछ छात्राओं ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों की आवश्यकता है, इस पर संजय कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे सूची बनाकर दें उन्हें कहीं से भी जरूरी पुस्तकें उपलब्ध करा कर दी जाएंगीं। कुछ अभ्यर्थियों ने ऊपरी तल पर आरओ वॉटर फिल्टर, एसी तथा इनवर्टर की मांग रखी, इस पर सभी को आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने पुस्तकालय के प्रथम तल पर स्थित वाटर फिल्टर को दुरुस्त कराने तथा वाईफाई सुविधा को स्पॉन्सर करने की दिशा में स्वैच्छिक सहयोग देने के लिए गढ़वा के समाजसेवी एवं शिक्षाविद अलख पांडेय को धन्यवाद दिया।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में विस्तार से बताया

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे में बताते हुए कहा कि पात्रता के दायरे में आने वाले सभी लोग 15 अप्रैल तक उक्त आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से जरूर भर दें, ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को जो अभी बेरोजगार हैं और उनके परिवार की आय 8 लख रुपए से कम है उन्हें ₹5000 मासिक छात्रवृत्ति इस योजना के दौरान मिलती है, साथ ही देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलता है।

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह जेएमडी हीरो शोरूम के मालिक मणिभद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह आदि मौजूद थे। व्यवसायी श्री मणिभद्र सिंह ने कहा कि वे भी अपने सीएसआर दायित्व के तहत इस पुस्तकालय में यथासंभव सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *